गाँव में कोचिंग सेंटर कैसे खोलें? गाँव में ट्यूशन क्लास कैसे खोलें

दोस्तों नमस्कार आज का हमारा विषय है की गाँव में Coaching center/Tution Class kaise khole?
दोस्तों जैसा कि आपलोगों को पता हैं आजकल शिक्षा का कितना महत्व है हमारे समाज में चाहे वह गाँव में हो या शहर में। वैसे देखा जाए तो शहर में रहने वाले लोगों को शिक्षा आसानी से मिल जाती है। लेकिन गाँव में अभी भी शिक्षा आसानी से नहीं मिल पाती इसका मुख्य कारण है की गाँव में शिक्षक की कमी कोचिंग सेंटर की कमी जिसके कारण बच्चे सिर्फ स्कूल में ही जो पढ़ाई करते है बस उसी में सीमित रह जाते है। इसलिए गाँव में Coaching center की काफी मांग है तो आज हमलोग जानेंगे कि गाँव में ट्यूशन क्लासेस कैसे शुरू करें? इसके लिए क्या क्या करना होगा कितना खर्चा होगा आइये जानते है:-

1.कोचिंग के लिए जगह का चयन?
2.ट्यूशन का नाम क्या रखें?
3.ट्यूशन क्लास की फीस कितनी रखें?
4.कोचिंग में क्या क्या समान चाहिए?
5.कोचिंग का प्रचार कैसे करें?
6.कोचिंग के लिए विद्यार्थियों को कैसे आकर्षित करें?
7.कोचिंग में स्टूडेंट कैसे बढ़ाये?
8.ट्यूशन का रजिस्ट्रेशन जरूरी है कि नहीं?
9.कोचिंग सेंटर खोलने में खुल खर्चा कितना?
10.कोचिंग सेंटर से कमाई कितनी होगी?

1.ट्यूशन के लिए जगह का चयन कैसे करें?

दोस्तों जगह चयन करने के लिए हमें यह देखना होगा कि किस स्थान पर बच्चें आसानी से आ सकते है। और साथ ही 3, 4 गांव के बच्चें आ सके ऐसी जगह चुनिए। अगर आपके घर आने में बच्चों को कोई परेशानी ना हो रहा हो तो आप अपने घर में ही ट्यूशन शुरू करें। या फिर सड़क किनारे आप रूम भाड़े पर ले सकते है। और गांव में आपको कम किराए पर आसानी से रूम मिल जाएगा तो आप वहाँ से भी ट्यूशन को आसानी से चला सकते है।

2.ट्यूशन का नाम क्या रखें

ट्यूशन/कोचिंग सेंटर का नाम रखने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे नाम आसान होना चाहिए ताकि कोई बच्चों से पूछें तो वो आसानी से अपने कोचिंग सेंटर का नाम बता पाएं। ट्यूशन का नाम आप अपने नाम पर रख सकते या एडुकेशन से जुड़ा हुआ नाम रख सकते है हिंदी इंग्लिश दोनों में जैसे :-

कोचिंग सेंटर नाम आइडियाज In Hindi

दिशा कोचिंग सेंटर, प्रेरणा कोचिंग सेंटर, उज्ज्वल कोचिंग सेंटर, इस तरह के लाखों नाम है है।
अब हमलोग इंग्लिश नाम देखते है:-

कोचिंग सेंटर नाम in English

Disha Education, Sunrise Coaching center
Future Education, Educational Support जैसे नाम आप english में रख सकते है।

3. ट्यूशन क्लास की फीस कितनी रखें?

टयूशन क्लास की फीस ही आपके कमाने का जरिया होता है कोचिंग सेंटर से तो इसका शुल्क कितना रखें? यही प्रश्न आपके दिमाग में आरहा होगा। तो दोस्तों आप गांव में ट्यूशन पढ़ा रहे है तो आपको इतना ही फीस लेना है जितना गाँव के लोग आसानी से दे सके क्योंकि गाँव के लोग बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते तो आप अपने गाँव के कमाई के हिसाब से 100 से 500 तक फीस रख सकते है हर कक्षा की अलग अलग फीस रखिये! इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा भी सकते है और गाँव में इतना फीस आपको आसानी से दे भी देंगे।

4. कोचिंग सेंटर में क्या क्या समान चाहिए?

कोचिंग सेंटर में बहुत सारा सामान की आवश्कता होती है। लेकिन आप गाँव में शुरू कर रहे है। तो आपको बहुत ज्यादा समान नहीं खरीदना है शुरुआत में आप बस हो सके तो 8 से 10 बेंच बनवा लीजिये बिजली कनेक्शन, 2 पंखे ले लीजिए एक सफेद बोर्ड ले लीजिये और मार्कर, टेबल कुर्सी और कुछ किताबों से बस आप शुरू कर सकते है। और जैसे जैसे स्टूडेंट्स बढ़ेगा आपकी कमाई भी बढ़ेगी तो आप धिरे धीरे आपने छोटे से कोचिंग सेंटर को और बड़ा करवा सकते है।

5. कोचिंग का प्रचार कैसे करें?

कोचिंग का प्रचार आप बील्कुल फ्री में कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्कता नहीं है तो चलिए जानते है कैसे तो आपको आपने फोन से ही आपने ट्यूशन का पोस्टर/ बैनर बना लेना है जो आप picart या Pixel Lab एप्प से बना सकते है उसके बाद आप इस बैनर को whatsapp Group अपने दोस्तों को facebook, facebook group main Upload कर सकते है जहाँ से आपके बहुत सारे दोस्तों से बहुत सारे स्टूडेंट्स का जुगाड़ हो जाएगा इस तरीके से आप अपने कोचिंग का फ्री में प्रचार कर सकते है।

6. कोचिंग के लिए विद्यार्थियों को कैसे आकर्षित करें?

दोस्तों कोंचिंग में विद्यार्थियों को आकर्षित करने के बहुत से तरीके है। जैसे आप अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ बहुत से खेल भी खेलवा सकते है। मजेदार कहानियां चुटकुले भी सुना सकते है इससे होगा यह कि जो बच्चे आपके पास पढ़ रहे है वो दूसरे बच्चों को बताएंगे कि इस ट्यूशन में खेल कहानियां ये सब भी होता है तो बहुत से विद्यार्थी आपके ट्यूशन की और आकर्षित होंगे साथ ही बहुत से माता पिता भी आपके इस फॉर्मूले को देख के आपने बच्चों को आपके कोचिंग में भेजेंगे। और खेल कहानियां चुटकुले ये सब के साथ पढ़ाई करने में विद्यार्थियों को ज्यादा अच्छा लगता है। और ट्यूशन upsent भी कोई नही करेगा।

7. कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन जरूरी है कि नहीं?

दोस्तों अगर आप कोचिंग सेंटर खोल रहे है गाँव में तो आपको इसका रजिस्ट्रेशन करना चाहिए कि नहीं। तो देखिए अगर आपके कोचिंग में बहुत अधिक बच्चें पढ़ते है तो ही आप रजिस्ट्रेशन करवाइये क्योंकि गाँव में कोई आपको देखने नहीं आरहा की आपने कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करवा है कि नहीं लेकिन अगर आपके कोचिंग में 200 से अधिक बच्चें है तो फिर आप कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करवा ही लीजिए।

8. कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन बहुत ही जरूरी है। इससे आपका कोचिंग का नाम सरकारी दतवेजो में रहेगा जिससे भविश्य में आपके कोचिंग में कोई संकट नहीं आएगा तो चलिए जानते है। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस क्या है तो इसके लिए आपको अपने जिले के शिक्षा विभाग ऑफिस जाना होगा जहाँ से आपके जिले का शिक्षा के सारे काम होता है वहाँ से आप अपने कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है कुछ मामूली खर्च में इसमे 10 से 20 दिन लग सकते है फिर आप बेफिक्र होकर आपने कोचिंग संस्था को चला सकते है और रुपये कमा सकते है।

9. कोचिंग सेंटर खोलने में कुल खर्चा कितना होगा ?

दोस्तों आप गाँव में कोचिंग सेंटर खोल रहे है तो आप मामूली खर्च में कोचिंग सेंटर खोल सकते है इसके लिए आपको जो जो समान चाहिए और जो विज्ञापन का है वही ख़र्चा लगेगा तो आप 10 से 15 हजार में एक अच्छा कोचिंग सेंटर खोल सकते है। गाँव में या फिर आप अपने घर से 5 से 10 बच्चें को पढ़ा सकते है शुरुआत में जिससे आपका खर्चा 0 रुपया होगा ।

10. कोचिंग सेंटर से कमाई कितनी होगी?

दोस्तों आप जो भी कर रहे है। उसके लिए आपका कमाई बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो आपका कोचिंग से कितना कमाई होगा आइये जानते है तो देखिए आपका कमाई निर्भर करता है आपके विद्यार्थियों पर की आपके पास ट्यूशन पढ़ाने के लिए कितने विद्यार्थि है। साथ ही आप एक विद्यार्थी से कितने फीस लेते है। वैसे देखा जाए तो आप गाँव के कोचिंग से 15 से 20 हजार रुपये आराम से कमा सकते है। और ये कमाई भविश्य में बढ़ता ही रहेगा। तो आज से ही अपने काम में लग जाइये

और हमें कमेंट करके बताइये ये आईडिया आपको कैसा लगा और कोई सुझाव हो तो कॉमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top